बड़ी दुर्घटना दुर्घटना में दो की मौत कटंगी पाथरी मार्ग की घटना

    सारस न्यूज एक्सप्रेस गोंदिया 
 गोरेगांव पुलिस थाना अंतर्गत कटंगी पाथरी मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से दोपहिया वाहन पर सवार दो की घटना स्थल पर ही मौत हो जाने की घटना शुक्रवार 15 दिसंबर की रात 7:15 बजे के दौरान सामने आई है। बताया जा रहा है कि मृतक का नाम देवरी तहसील के लोहारा निवासी बताया जा रहा है वही  एक महिला का समावेश है 
जानकारी दी जा रही है कि मृतक यह महिला को लेकर दोपहिया वाहन क्रमांक एस 35एयू 4506 से गोरेगांव की ओर आ रहा था की इसी दौरान ट्रक की चपेट में आ गया और दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। समाचार लेकर जाने तक पुलिस की प्रक्रिया शुरू थी।