गोंदिया सिटी पुलिस स्टेशन अंतर्गत मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि के बीच मुर्री में स्थित भारतीय खाद्य निगम गोदाम के पास एक अज्ञात 38 वर्षीय युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दिये जाने की घटना प्रकाश में आते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस मामले में जानकारी मिली है कि गोंदिया शहर पुलिस ने दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।लेकिन हत्या किस विवाद को लेकर की गयी है. इसका अभी तक पता नहीं चल सका है । नाही मारे गये युवक की पहचान भी नहीं हो पायी है।घटना की जांच गोंदिया शहर पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।
Social Plugin