गोंदिया । गोरेगावं पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम कलपाथरी में मामूली बात को लेकर दो गुटों के मे विवाद हो गया । विवाद इतना बढ़ गया की एक दूसरे को जान से मारने कि धमकी देते हुए मारपीठ की गई। गोरेगांव पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनो गुटो के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कलपाथरी निवासी फिर्यादी प्रशांत सारंगधर मेश्राम यह २२ जनवरी के रात ८.३० बजे के दौरान जि.प. प्राथमिक शाला के निकट खड़ा था, तभी गांव के ७ आरोपियों ने गैरकायदा मंडली जमाकर अश्लील गालीगलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी।
इस प्रकरण में पुलिस ने ७ आरोपियों के खिलाफ धारा १४३, २९४, ३२४, ५०६ के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
इसी प्रकरण में पुलिस ने फिर्यादी फिर्यादी आवेराज रामेश्वर बोंबार्डे की शिकायत पर ३ आरोपियों के खिलाफ धारा २९४, ३२४, ५०६, ३४ के तहत मामला दर्ज किया है।
शिकायत के अनुसार फिर्यादी के भतीजे के घर के सामने ३५ वर्षीय आरोपी युवक फिर्यादी को गालीगलौच कर रहा था, जिसपर भतीजे ने तू मेरे काका को गालीयां क्यों दे रहा है? पैसा बोलते हुए हड़काया तो आरोपी आगबबूला हो गया, और तूझे तलवार से काट दूंगा ? इस तरह की धमकी देकर अश्लील शब्दों में गालीगलोच करने लगा तथा वहां मौजुद अन्य २ आरोपियों ने भी फिर्यादी के काका के हाथ पर दांतों से काट लिया और तीनों आरोपियों ने मिलकर थप्पड़ मुक्कों से भी मारपीट की।
Social Plugin