अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा बड़े धूमधाम से की गई। इसी अवसर पर गोरेगांव तहसील की शहिदो की भूमि के नाम से पहचाने जानेवाली कुराडी ग्राम में भक्तों ने भव्य दिव्य रामलल्ला की शोभा यात्रा निकालकर आनंद उत्सव मनाया । भव्य दिव्य शोभायात्रा से कुराड़ी ग्राम मे अयोध्या नगरी जैसा दृश्य देखने को मिला । इस अवसर पर धार्मिक गीत गायन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था ।जिसमें पूर्व पालक मंत्री डॉ. परिणय फूके ने भी प्रभु श्री राम के दरबार मे अपनी हजेरी लगाकर श्रद्धालुओं को संबोधित किया। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी विजय राने , जिला परिषद सदस्य शैलेश नंदेश्वर, सरपंच अनिल मडावी, क्षेत्र के समाजसेवी के रूप में अनीता तुरकर , पन्नालाल बोपचे , पुलिस पटेल हेमराज सोनवाने, इशुलाल सोनवाने, घनश्याम कटरे,आनंद कटरे,भैयालाल गिरेपूंजे सहित कुराड़ी तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
बता दे की 22 जनवरी को प्रभु श्री रामजी की मूर्ति की अयोध्यानगरी में प्राण प्रतिष्ठा की गई । इस अवसर पर देश के प्रत्येक ग्रामों एवं शहरों में राम नाम की धुन गूंज उठी। देश के हर कस्बों में रामल्ला की शोभायात्रा, धार्मिक गीतों के कार्यक्रम, भजन कीर्तन , आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। इसी कड़ी में गोरेगांव तहसील की शहिदो की भूमि कुराडी ग्राम में भी कुराडी ग्रामवासी व क्षेत्रवासियों ने दिव्य शोभायात्रा व धार्मिक गीतों के कार्यक्रमों का आयोजन किया था । इस दिन ग्राम वासियों ने प्रभु श्रीराम का स्वागत करने के लिए आंगन में रंगोली सजाई, शाम को देवालयों में व आंगन में दीप जलाए । शोभायात्रा में राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान की वेशभूषा में शामिल हुए कलाकार इस रैली का आकर्षण का केंद्र रहे।सामूहिक नृत्य के साथ लेझिम की झलक भी देखने को मिली । रामकृष्ण विद्यालय से शोभा यात्रा की शुरुआत कर कुराडी ग्राम के हर गलीयो से शोभायात्रा को निकाला गया। जहां शोभायात्रा का समापन रामकृष्ण विद्यालय परिसर में किया गया । जिसके बाद इसी स्थल पर गायक नरेन्द्र बावनकर द्वारा धार्मिक गीतों की मधुर आवाज में प्रस्तुति की गई। जिसमें श्रोताओं ने धार्मिक गीतों का आनंद उठाया। आयोजित कार्यक्रम में में लगभग क्षेत्र के 5000 से अधिक श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया था । बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने से धार्मिक माहौल बन गया। जिसे देखते हुए ऐसा एहसास हो रहा था कि मानो शहीदों की भूमि कुराड़ी रामभूमि अयोध्या नगरी में तब्दील हो गई हो। इस तरह की भव्य दिव्य शोभायात्रा कुराडी क्षेत्र के लिए एक इतिहास बन गई है।
Social Plugin