ऑर्डनेंस फैक्ट्री में स्पोर्ट एक की मौत

                सारस न्यूज़ एक्सप्रेस 
 भंडारा के पास जवाहरनगर स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री में आज सुबह 08.30 बजे के दौरान  विस्फोट हुआ. हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई. विस्फोट इतना भीषण था कि मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई.
धमाका सी एक्स सेक्शन में हुआ है. मृतक का नाम अविनाश मेश्राम है. सी एक्स रसायन का एक प्रभाग है। अविनाश मेश्राम आज सुबह पहली पाली में काम पर आये. यह शिफ्ट सुबह 6 बजे शुरू होती है. उनके काम शुरू करने के ढाई घंटे बाद यह घटना घटी. धमाका होते ही आयुध फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई.