गोरेगांव पुलिस थाना अंतर्गत कटंगी डैम परिसर में दो लोगों की विद्युत करंट से मौत हो जाने की घटना गुरुवार 4 जनवरी को सामने आई है मृतकों का नाम कटंगी निवासी संपत वलथरे, व घनश्याम वलथरे बताया गया है
विद्युत करंट किस वजह से लगा इसकी जानकारी समाचार लिखे जाने तक नहीं मिली। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में विद्युत विभाग की डीपी भी खुली पड़ी हुई है।
Social Plugin