बिजली के तारों के करंट से एक युवक की जगह पर ही मौत हो गई. घटना अड्याल थानाक्षेत्र के अंतर्गत खापा जंगल के परिसर में शनिवार को देर रात उजागर हुई. मृतक अमोल आड़े (27) निवासी वाकेश्वर है. जानकारी के अनुसार खापा जंगल परिसर में अज्ञात लोगों ने ने व वन्यप्राणियों का शिकार करने के लिए बिजली के बारीक तार बिछाए थे. आवश्यक कार्य से उसी स्थान पर पहुंचे अमोल का उन तारों से स्पर्श हो गया और उसकी जगह पर ही मौत हो गई. इस संबंध में करिश्मा आड़े की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया. उपनिरीक्षक हरिचंद्र इंगोले मामले की जांच कर रहे हैं
Social Plugin