प्रतिनिधि गोरेगांव
गोरेगांव पुलिस थाना अंतर्गत थाना गोरेगांव- बोटे मार्ग पर सड़क दुर्घटना में अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। लेकिन उपचार के दौरान मौत हो गई। गोरेगांव पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मृतक युवक की शिनाख्त में जुट गई है ।
गोरेगांव पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गोरेगांव ठाना मार्ग पर बोटे ग्राम आता है। इस मार्ग पर सड़क दुर्घटना में अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था ।जानकारी मिलते ही गोरेगांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को गोंदिया मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भरती किया। लेकिन उपचार के दौरान घायल युवक की मौत हो गई । लेकिन अभी तक अज्ञात युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आव्हान किया है कि अज्ञात युवक को कोई पहचानता हो तो तत्काल गोरेगांव पुलिस से संपर्क करें । इस तरह की जानकारी गोरेगांव पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक अजय भुसारी द्वारा दी गई है
Social Plugin