गोंदिया: गोरेगांव तालुका के सोनी में आज चुनाव टीम को एक वाहन में 1 करोड़ 76 लाख रुपये नकद मिले. जिसे जप्त कर आगे की कार्यवाई शुरू की गई है। हालांकि उपरोक्त राशि अवैध है या वैद्य उसकी अधीकृत्त जानकारी समाचार लिखे जाने तक नहीं मिल पाई है।
सूत्रों के अनुसार जानकारी यह भी दी जा रही है कि जप्त की गई रकम बैंक की बताई जा रही है। जांच प्रक्रिया के बाद ही उपरोक्त जप्त की गई राशि के संदर्भ में अधिकृत जानकारी मिल सकेगी । इस संदर्भ में हसीलदार भदाने इनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल संपर्क क्षेत्र से बाहर बताया जा रहा था।
Social Plugin