सारस एक्सप्रेस गोरेगांव
गोरेगांव वन परिक्षेत्र अंतर्गत गराड़ा मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन से चार जंगली सुवरों की मौत हो जाने की घटना 15 मार्च को सुबह के दौरान सामने आई है।
(फाइल फोटो)
बता दे की गोरेगांव वन परीक्षेत्र अंतर्गत मुंडीपार, गराडा , पिंडकेपार , मूरडोली जाभूलपानी , सोदलागोंदी,सहित अनेक ग्राम जंगल से सटे हुए है।जंगलो से सटे होने से हमेशा जंगली जानवर रात के दौरान विचरण करने सड़क पार करते हैं । इस दौरान वाहनों की चपेट में आने से उनकी मौत हो जाती है । पिछले वर्ष मुरदोली जंगल मार्ग पर वाहन की चपेट में आने से एक बाघ की मौत भी हो चुकी थी। इसी तरह की यह घटना मुंडीपार, गराडा पिंडकेपार मार्ग पर सामने आई है ।अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 3 से 4 जंगली सुवरों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गोरेगांव वनपरिक्षेत्र के क्षेत्राधिकारी धुर्वे तथा उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किया है।
Social Plugin