जिले की 185 शालाओं का होगा समायोजन

         सारस न्यूज़ एक्सप्रेस 
गोंदिया : जिले में 20 से कम छात्र संख्या
वाली 185 शालाओं का समीप की स्कूलों में समायोजन किया जाएगा. पांच वर्ष पूर्व सरकार ने 20 से कम छात्र संख्या वाली 185 स्कूलों को ताला लगाने का संकेत दिया था. लेकिन जिला आदिवासी बहुल एवं नक्सलग्रस्त होने से कई स्कूलों में दुर्गम क्षेत्र हैं. इन दुर्गम क्षेत्रों की स्कूलें छात्र संख्या कम होने की वजह से बंद होने के कगार पर थीं. इन स्कूलों पर ताला लगने का डर विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक एवं शिक्षकों को भी सता रहा था. लेकिन अब यह शालाएं बंद नहीं होने वाली हैं. इन स्कूलों का समायोजन समीप की स्कूलों में करने का पत्र मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम. मुरुगानंथम ने जारी किया है.
 जिले में जिला परिषद, नगर परिषद, निजी अनुदानित एवं स्वयं सहायता स्कूलों में 20 से कम छात्र संख्या वाली 185 स्कूलें हैं. कम संख्या वाली स्कूलों में आमगांव में 24, अर्जुनी मोरगांव 17, देवरी 40, गोंदिया 22, गोरेगांव 24, सड़क अर्जुनी 18, सालेकसा 26 एवं तिरोड़ा में 14 स्कूलों का समावेश है. जिले में स्नातक डिग्रीधारक शिक्षकों के 943 पद मंजूर हैं. इसके बावजूद सिर्फ 773 जगहों को भरा गया है. 180 पद अभी भी रिक्त हैं. 13 स्नातक डिग्रीधारक शिक्षक
अतिरिक्त हैं. जिले की 210 स्कूलों में एक भी महिला शिक्षिका कार्यरत नहीं है. जिले में सहायक शिक्षकों के 2,789 पद मंजूर हैं. जिनमें से 2,596 जगहों को भरा गया है, जबकि 193 पद अभी भी रिक्त हैं. साथ ही 27 सहायक शिक्षक अतिरिक्त हैं. जिले में कुल विद्यार्थियों की संख्या 2,35,703 है. संच मान्यता अनुसार मंजूर शिक्षकों की संख्या 4,260 है, जिनमें से 3,596 पदों को भरा गया है, वहीं 664 पद अभी भी रिक्त हैं. इसमें महिला शिक्षकों की संख्या 955 है.