गोंदिया से बड़ी खबर रेती व्यवसायी की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या

      गोंदिया सारस एक्सप्रेस 
पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने रेती व्यवसाई गोलू तिवारी को ताबड़तोड़ गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो जाने की खबर बताई जा रही है। घटना महाराष्ट्र के गोंदिया शहर रामनगर थाना क्षेत्र के टीबी टोली क्षेत्र में 22 अप्रैल की रात 9 बजे के दौरान की है।

 जानकारी के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र के शालीमार होटल मार्ग परिसर से गोंदिया हनुमान नगर निवासी रेती के व्यवसाई गोलू तिवारी अपने दुपहिया वाहन से जा रहे थे की इसी बीच अज्ञात हत्यारों ने गोलू पर बंदूक से गोली चला दी। गोली की आवाज सुनते ही परिसर वासी घटनास्थल पर पहुंच कर घायल गोलू को समीप के ही अस्पताल में इलाज के लिए गए लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गोंदिया के रेती व्यवसाईयोमें दहशत निर्माण हो गई है। रामनगर पुलिस थाने में अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज कर हत्यारों की खोज में निकल गए है।

 *गोंदिया से भरत घासले की रिपोर्ट*