प्रतिनिधि गोरेगांव
गोरेगांव नगर पंचायत अंतर्गत पुराने बस स्थान पर स्थित तूफान से विद्युत शार्ट सर्किट हो जाने से फ्रूट की दुकान जल गई । इस घटना में दुकान मालिक पृथ्वीराज मेश्राम को हजारों रुपए का नुकसान पहुंचा है बता दे कि मंगलवार की रात को आंधी तूफान के साथ बे मौसम बारिश हो जाने से अनेक स्थानों पर पेड़ों की टहनियां टूट कर तारो पर लटक गई थी जैसे ही लाइट आई तो विद्युतशार्ट सर्किट हो गया और इस घटना में घोटी निवासी पृथ्वीराज मेश्राम इनके पुराने बस स्थानक पर स्थित फुट की दुकान को आग लग गई जिसमें दुकान में रखी सामग्री चल गई है इस घटना में दुकान मालिक को हजारों रुपए का नुकसान पहुंचा है
Social Plugin