जंगली सूअर से दोपहिया वाहन टकराया, तीन घायल

               सारस एक्सप्रेस 
              गोरेगांव प्रतिनिधी 
गोरेगांव भड़गा मार्ग पर अचानक जंगली सूअर आ जाने से दोपहिया वाहन टकरा गई,  इस घटना में बालक सहित तीन  वाहन सवार गंभीर रूप से घायल हो गए ।घटना 15 अप्रैल को सुबह के दौरान पेट्रोल जानाटोला पंप के सामने घटित हुई है।  इस घटना में साकोली निवासी दिनेश तिलकचंद बडोले उम्र 42 ,अस्मिता दिनेश बडोले उम्र 33 व 3 वर्षीय बालक भूषण दिनेश बडोले का समावेश है ।सभी घायलों को आपातकालीन एंबुलेंस  से ग्रामीण अस्पताल में उपचार हेतु भेज दिया गया है। इस हादसे में मौके पर ही जंगली सूअर की मौत हो गई।
इस संदर्भ में जानकारी दी गई की गोंदिया कोहमारा हाईवे मार्ग गुजरता है। मुरदोली मुंडीपार भंडगा मार्ग से सटकर  नागजीरा अभयारण्य लगा हूवा है। इसी महामार्ग से अभयारण्य से साकोली  निवासी दिनेश बडोले यह अपनी पत्नी अस्मिता व तीन वर्षीय बेटे भूषण बडोले के साथ गोंदिया की ओर अपनी दोपहिया वाहन क्रमांक एस 36 वाय 0171 से जा रहे थे कि अचानक सड़क पर जंगली सूअर आ गई। सुवर आड़ी आने से वाहन टकरा गया । इस घटना में मौके पर ही जंगली सूअर की मौत हो गई वही उपरोक्त तीनों सवार घायल हो गए ।घटना की जानकारी मिलते ही गोरेगांव वन विभाग व आपातकालीन  एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गए। और  उपरोक्त तीनों घायलों को उपचार हेतु ग्रामीण अस्पताल गोरेगांव में भेज दिया गया है।