गोंदिया के बजरंग दल कार्यालय के सामने आग

         सारस न्यूज़ एक्सप्रेस 
गोंदिया के हृदय स्थल पर स्थित बजरंग दल कार्यालय के सामने विद्युत खंबे के समीप कचरे में आग लगने से केबल वायर सहित अन्य सामग्री जल गई, स्थानीय नागरिकों की सतर्कता से बड़ी घटना को बचाया जा सका है।

 इस संदर्भ में बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात ने कचरे को आग लगा दी आग ने इतना उग्र रूप धारण किया कि यह आग विद्युत पोल तक पहुंच गई जिसमें केबल वायर सहित अन्य सामग्री भी आग की चपेट में आ गई घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी सुरेंद्र जैन व शिवसेना के पंकज यादव ने बिना समय गवा बैठे अग्निसमन दल तथा स्थानीय मदद से आग को काबू में पा लिया गया। यदि समय पर जानकारी नहीं मिलती तो शायद बड़ी घटना को घटने में देर नहीं लगती