ब्लड बैंक वैन में अचानक लगी आग; आग से वैन जलकर हो गई खाक

          सारस न्यूज एक्सप्रेस 
 भंडारा जिले के लाखनी तालुका अंतर्गत भंडारा के पास एक ब्लड बैंक वैन में अचानक आग लग गई. आग से वैन जलकर खाक हो गई। उक्त घटना रात 10.30 बजे के बीच खुट सावरी मार्ग पर की  है. हाईवे पर सफर कर रहे लोगों ने 'बर्निंग वैन'  का अनुभव किया. सूचना मिलते ही  पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाई. तब तक वैन जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है. फायर वैन में कितना खून था इसका पता नहीं चल सका। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।