सारस एक्सप्रेस गोंदिया
गोरेगांव पुलिस थाना अंतर्गत मुंडीपार मांडोबाई मार्ग पर स्थित मोहाड़ी गिधाडी के बीच नाले के समीप एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया घटना आज शनिवार रात 8 बजे के दौरान सामने आई। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रवासी घटनास्थल की ओर पहुंचे तो मृतक की पहचान पीपर टोला निवासी भास्कर विट्ठल पटले के नाम से की गई है
बताया जा रहा है कि उपरोक्त घटना दुर्घटना है या हादसा समाचार लिखे जाने तक उपरोक्त घटना के संदर्भ में अधिकृत जानकारी नहीं मिल पाई।
बताया जा रहा है कि मृतक के मस्तक पर चोट के निशान तथा उसकी मोटर साइकिल वहां पर पड़ी थीं।
Social Plugin