आदिवासी संगठना की सभा 15 जून को

     सारस न्यूज़ एक्सप्रेस गोंदिया
. नेशनल आदिवासी पीपल्स फेडरेशन जिला शाखा गोंदिया, नेशनल आदिवासी महिला पीपल्स फेडरेशन, आदिवासी विद्यार्थी संगठन गोंदिया, ऑल इंडिया आदिवासी एंप्लॉइज  फेडरेशन गोंदिया व विविध आदिवासी सामाजिक संगठन की संयुक्त सभा 15 जून को दोपहर 12 बजे शिक्षक सरकारी पतसंस्था गोंदिया में आयोजित की गई है. सभा में जागतिक आदिवासी दिवस 9 अगस्त 2024 को जिला स्तरीय आयोजन करना, जागतिक आदिवासी उत्सव समिति गोंदिया का गठन करना, आदिवासी समाज के नवनिर्वाचित लोकसभा सांसद डा.नामदेवराव किरसान के सत्कार करने पर चर्चा करना, अध्यक्ष के सूचना अनुसार समय पर आने वाले विषय पर चर्चा करना इस प्रमुख विषय पर चर्चा की जाएगी. गोंदिया जिले के सभी आदिवासी समाज संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों को इस सभा में उपस्थित रहने की अपील नेशनल पीपल्स फेडरेशन नागपुर के केंद्रीय महासचिव दुर्गाप्रसाद कोकोड़े ने की है.