सारस न्यूज एक्सप्रेस गोरेगांव
वैष्णो देवी में श्रद्धालुओं से भरी बस पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने गोरेगांव तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान गोरेगांव तालुका संयोजक महेंद्र राहुल डाले विश्व हिंदू परिषद गोंदिया जिला सह मंत्री सुनील कोहळे ,बजरंग दल जिला संयोजक सुभाष पटले , विहीप प्रखंड मंत्री सुनील डोहळे ,सह मंत्री दीपक तुरकर, सेवा प्रमुख डीगलू चौधरी, नगर मंत्री कमलेश गजबे ,नगर संयोजक निलेश राऊत,शाखा मोहड़ी के संयोजक युवराज चौव्हान ,हेमराज उके ,अखिलेश बावने ,लकी बिसेण , दाऊ पटले , सूचित कटरे, डेविड दानी ,राहुल पटले, तेजस रंहागडाले, विकास ठाकरे ,लखन पटले ,हर्ष चौधरी, पवन टेंभरे , जतिन कोरे सहित आदि बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बता दे कि जम्मू कश्मीर में वैष्णों देवी कटरा से शिवखोडी जाते समय 9 जून को हिन्दू श्रद्धालुओं की बस पर आतंकवादियों ने कायराना हमला किया। जिसमें 10 निर्दोष हिन्दू तीर्थ यात्री मारे गए। इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई की जाने की मांग की जा रही है। इस प्रकार की आतंकी गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने का केंद्र सरकार को निर्देश दें और इस प्रकार के तत्वों को सरंक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों का भी कठोरता से समुचित इलाज हो, ऐसा केन्द्र सरकार से सुनिश्चित कराने का आग्रह संघटनो द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में गोरेगांव बजरंग दल की ओर से राष्ट्रपति के नाम गोरेगांव तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सोपा गया है।
Social Plugin