विद्युत करंट से युवक की मौत

              
         प्रतिनिधी गोंदिया
 गोंदिया तहसील अंतर्गत  ग्राम दासगांव खुर्द में बिजली के पोल पर चढ़ के लाइट का काम कर रहे ेक युवक की करंट लगने से मौत हो गईं। 
 विद्युत विभाग के कर्मचारी ने अपने काम के लिए गांव के ही युवक नितेश नरेश बिसेन उम्र 27 को चालू लाइट में पोल पर चढ़ा के अपना काम करवा रहा था। उसी दौरान अचानक से करंट लगने से नितेश बिसेन की जगह पर ही मौत हो गईं। लाइनमेन के खिलाफ रावनवाड़ी पोलिस स्टेशन में गुन्हा दर्ज कर आगे की जांच शुरु है।