महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में एक ऐसा खूबसूरत झरना है जो प्रकृति की गोद मे छिपा हुआ है। जिसका नाम ढासगढ़ है।
यह अपनी प्राकृतिक सौंदर्य और शांत माहौल के लिए प्रसिद्ध है | यह एक मानसूनी झरना है, जो हरे भरे जंगल और पहाड़ियों के बीच से प्रवाहित गाढ़वी नदी पर बसा हुआ है । महाराष्ट्र में बहुत सारे झरने है लेकिन ढासगड़ झरना भी उनमे से एक खास है | यहाँ पर पर्यटक मानसून (बारिश)में पानी का मजा लेने और धार्मिक स्थल होने से दर्शन करने पहुंचते है । जो सभी पर्यटकों का फेवरेट हो जाता है |
*पिकनिक:* यहाँ पर आप अपने परिवार ओर दोस्तों के साथ पिकनिक का मजा ले सकते हो यह बहुत ही शांत माहौल में स्तिथ है ।इसलिए यह पिकनिक के लिए एक दम परफेक्ट प्लेस है | यहाँ पर आप खाने पिने का सामान लाकर खुद से कुकिंग कर सकते हो, और झरने के सामने निहारते हुआ खा सकते हो |
फोटोग्राफी– यदि आप फोटोग्राफी का शौक रखते है तो आपको यहाँ फोटो खींचने में बड़ा आनंद आएगा क्युकी यहाँ जगह बहुत ही प्यारी है यहाँ पर फोटो झरने व पाच पहाड़ियों को चीरती गढ़वी नदी, हरी भरी हरयाली के साथ बहुत ही सुन्दर आते है। *ढासगढ़ क्यों जाए*
यह खूबसूरत स्थल घने जंगलों मे बसा हुआ है। गाढ़वी नदी का उगम स्थल होकर पाच पहाड़ियों को चीरकर यह नदी गढ़चिरौली, चंद्रपुर की ओर प्रवाहित होती है। इसी नदी पर इटियाडोह जलाशय का निर्माण किया गया है। जुलाई और अगस्त माह में भरी बारिश के कारण यहा की प्रकृति अधिक खूबसूरत नजर आती है। यहा की पहाड़िया हरी शाल ओढ़े हुए प्रतीत होती है। खास तौर पर ढासगड़ मे भगवान शंकर का मंदिर, बड़ा त्रिशूल, श्रीकृष्ण का मंदिर, पहाड़ी से बहती पानी की धारा, प्राकृतिक गुफा, बच्चो के लिए पार्क है। जिसे देखने के लिए जिले के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, भंडारा, नागपुर सहित पड़ोसी जिले के पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। सप्ताह के अंत में यानी वीकेंड पर पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिलती हैं। इस स्थल का प्रचार प्रसार नही होने से अभी भी अधिकाश पर्यटक इस सुंदर स्थल से अनजान है।
*कहा पर है यह ढासगड़*
गोंदिया जिले के देवरी तहसील में यह खूबसूरत स्थल है। देवरी से लगभग 17 किमी अंतर पर चिचगड़ के घने जंगल मे बसा हुआ है। जो चिचगड से मात्र पाच किमी दूरी पर है। स्थल पर पहुंचेने के लिए टू व्हीलर, फोर व्हीलर का उपयोग कर सकते हैं।
....…..............….........
सारस एक्सप्रेस
भरत घासले
9765416303
Social Plugin