20 लाख रुपए की निधि से होगा पिंडकेपार ग्राम पंचायत भवन का निर्माण पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री राजकुमार बडोले के हस्ते होगा भूमिपूजन

          सारस न्यूज़ एक्सप्रेस 
गोरेगांव :  गोरेगांव पंचायत समिति अंतर्गत आने वाले पिंडकेपार मे 20 लाख रुपए की निधि से पिंडकेपार ग्राम पंचायत भवन का निर्माण किया जाएगा। जिसका भूमि पूजन रविवार 1 सितंबर को दोपहर 1 बजे के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष पंकज राहगडाले की अध्यक्षता में पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री राजकुमार बडोले के हस्ते किया जाएगा । इस अवसर पर प्रमुखता से गोरेगांव पंचायत समिति सभापति मनोज बोपचे , जिला परिषद सदस्य डॉ. लक्ष्मण भगत, पंचायत समिति सदस्य शीतलताई बिसेन, पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर मारवाडे ,ग्राम पंचायत पिंडकेपार के सरपंच योगिता ताई सहारे , ग्राम पंचायत के सभी सम्माननीय सदस्य व गांव के मान्यवर उपस्थित रहेंगे। 
माननीय बालासाहेब ठाकरे स्मृति मातोश्री ग्राम पंचायत निर्माण योजना के तहत गोरेगांव पंचायत समिति अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पिंडकेपार के ग्राम पंचायत भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए की निधि को मंजूरी प्रदान की गई है। जिसका भूमि पूजन रविवार 1 सितंबर को दोपहर 1: बजे किया जाएगा। जिला परिषद अध्यक्ष पंकज रहागडाले की अध्यक्षता में पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री राजकुमार बडोले के हस्ते भूमि पूजन संपन्न होगा । आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील ग्राम पंचायत पिंडकेपार की ओर से की गई है।
....................................…...............
     सारस न्यूज़ एक्सप्रेस 
 भरत घासले 9765416303