ट्रेन की चपेट मे आने से सरपंच की मौत

              प्रतिनिधि गोरेगांव 
गोरेगांव तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत के सरपंच संतोष आदमने की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई ।
घटना आज शुक्रवार 2 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे के दौरान गणखेरा - गोंदिया रेलवे मार्ग पर घटित हुई है।
इस संदर्भ में जानकारी दी जा रही है कि, संतोष आदमने यह गणखेरा ग्राम पंचायत के सरपंच थे ।  गोंदिया - गणखेरा रेलवे मार्ग से समीप संतोष की खेती होने से खेती कार्य का काम चल रहा था।  इसी दौरान चंद्रपुर रेल मार्ग की दिशा से गोंदिया की ओर मालगाड़ी गुजर रही थी, की इसी दौरान संतोष आदमने ट्रेन की चपेट में आ गया। इस घटना में उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
................................................
सारस न्यूज़ एक्सप्रेस 
9765416303