तहसील से सटे हीरापुर ग्राम परिसर मे जंगली जानवरों का आना-जाना लगा रहता है। रविवार - सोमवार की मध्यरात्रि को अज्ञात जंगली जानवर एक घर में घुसकर तीन बकरियों पर हमला कर दिया, जिससे तीनों बकरियों की मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव के लोगों में काफी दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यह शिकार बाघ या तेंदुए जैसे हिंसक प्राणियों ने किया है। इस घटना मे पशुधन मालिक महेंद्र रहागडाले को लगभग ३० हजार रुपए का नुकसान पहुंचा है।
बता दे की गोरेगांव वन परिक्षेत्र अंतर्गत हीरापुर पिंडकेपार, मलपुरी बोरुंदा, सोदलागोदी, गराडा, जामुलपानी सहित अनेक ग्राम नागझीरा अभयारण्य व रेगुलर फॉरेस्ट से सटे हुए हैं । जंगलों से गांव सटे होने से बाघ ,तेंदुए जैसे हिंसक वन्यजीव प्राणी गांव परिसर में दिखाई देते हैं। ऐसे प्राणी पशुधनो की शिकार करते नजर आते हैं।अब तो गांव में घुसकर पशुधनो की शिकार कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों में दहशत निर्माण हो गई है। हीरापुर गांव के एक घर मे अज्ञात जंगली प्राणी घुसकर तीन बकरियो पर हमला बोल दिया। जिसमें तीनों बकरियों को प्राणियों खा डाला। इस घटना से महेंद्र रंहागडाले को लगभग 30 हजार रुपए का नुकसान पहुंचा है । घटना की जानकारी वनविभाग को मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर पंचनामा किया इस संदर्भ में गोरेगांव विभाग के सहायक वनक्षेत्र अधिकारी धुर्वे ने जानकारी दि की घटना का पंचनामा कर नुकसान का पंचनामा कर वन विभाग को प्रस्तुत किया गया है। वही ग्रामीणों का कहना है कि बकरियों का शिकार बाघ या तेंदुए जैसे हिंसक प्राणियों ने किया है ,लेकिन वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह शिकार लकड़बग्घा या अन्य वन्य प्राणी ने किया होगा, क्योंकि बाघ या तेंदुए के पंजों के निशान दिखाई नहीं दे रहे हैं।
...................................................
सारस न्यूज एक्सप्रेस
भरत घासले
9765416303
Social Plugin