गोरेगाव तालुका व्यापारी संगठन का भारत बंद को समर्थन

          सारस न्यूज़ एक्सप्रेस 
अनुसूचित जाति, जमाती के आरक्षण तथा क्रीमीलेयर के विषय पर मा. उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए एक निर्णय के विरोध में देश की विभिन्न संगठनों द्वारा 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान कर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। जिसे सफल बनाने के लिए स्थानीय संगठनों को समर्थन देने का पत्र दिया गया।  गोंदिया बंद समन्वय समिति की ओर से 21 अगस्त को शांतिपूर्ण तरीके से गोंदिया जिला बंद करने का आवाहन किया गया है।  इसी के तहत गोरेगांव तालुका व्यापारी संगठन ने भी इस आंदोलन को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया  है। इस तरह का समर्थन का पत्र भी गोरेगांव शहर के महत्वपूर्ण सोशल मीडिया ग्रुप  *गोरेगांव मंथन* पर प्रसारित किया गया है। 
..........................................
सारस न्यूज़ एक्सप्रेस 
भरत घासले, 9765416303