: गोंदिया से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, एक 29 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. इस घटना से जिले में सनसनी फैल गयी है. घटना गोंदिया शहर के छोटा गोंदिया इलाके में आधी रात को हुई. जानकारी सामने आई है कि हत्या मामूली वजह से की गई है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है, इनमें से दो नाबालिग हैं.
घटना के बारे में अधिक जानकारी यह है कि गोंदिया शहर के सिटी पुलिस स्टेशन अंतर्गत छोटा गोंदिया इलाके में एक बार फिर मामूली बात पर एक 29 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मृत युवक का नाम विक्की फरकुंडे 29 वर्ष है। विक्की छोटा गोंदिया इलाके का रहने वाला है. आधी रात के करीब पड़ोस में रहने वाले तीन युवकों ने मामूली बात पर रंजिश रखते हुए धारदार हथियार से हमला कर विक्की की हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही गोंदिया शहर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, इनमें से दो नाबालिग हैं. पुलिस ने जानकारी दी है कि घटना को लेकर आगे की जांच जारी है ।
....................................................
सारस न्यूज़ एक्सप्रेस
9765416303
Social Plugin