गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल ने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार के अंतरिम बजट में मध्यप्रदेश के तर्ज पर महाराष्ट्र की भी लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ मिले ऐसी मांग राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार से की थी. जिसपर राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री अजित दादा पवार ने बजट में घोषणा भी की. जिसके तहत महाराष्ट्र में यह योजना प्रभावी रूप से लागू की गई. साथ ही महाराष्ट्र में सबसे अधिक गोंदिया जिले में आवेदन किया गया और सर्वाधिक मंजूर आवेदन भी गोंदिया के हुए और सभी विधानसभा में गोंदिया विधानसभा आगे है. राखी के पूर्व राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने लाडली बहना के खाते में पैसे देने का वादा किया था. जिसके तहत लाडली बहनाओ के खाते में पैसे आना शुरू भी हो चुके है.
महिलाओं के खाते में पैसे जमा होने पर वह अपने लाडले भाई और गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल का आभार व्यक्त करने के लिए कार्यालय में पहुँचने लगे है और भाई बहन के अटूट बंधन को निभाते हुए रक्षाबंधन बांधकर भाई की रक्षा करने का संकल्प लेकर राखियाँ बांध रहे है. विशेषत: लाडली बहनो का यह प्रेम विधायक के प्रति स्मरणीय और भाई-बहन के प्रेम को दर्शाता है. इस अवसर पर सभी लाडली बहनों का विधायक विनोद अग्रवाल ने अभिनंदन किया और सभी पात्र लाड़ली बहनाओ को आश्वस्त भी किया कि सभी के खाते में पैसे दिए जाएंगे और जो बचे है जिन्होंने आवेदन नही किया है ऐसे पात्र लाडली बहनों के लिए सरकार ने अब पोर्टल भी शुरू कर दी है. किसी भी परिस्थिती में लाडला भाई आपके साथ रहेगा और मदद के लिए तत्पर रहेगा ऐसा आश्वासन भी विधायक विनोद अग्रवाल ने लाडली बहनों को दिया.
....................................................
सारस न्यूज़ एक्सप्रेस
भरत घासले
9765416303
Social Plugin