इस संदर्भ में जानकारी दी गई कि पोंगेझरा देवस्थान में कुछ दिनों पूर्व एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बीमार गाय को लाकर छोड़ दिया गया था। जो कुछ दिनों तक खाते पीते रही। जंगली जानवरों से उसे नुकसान न पहुंचे, इसके लिए उसे एक मंदिर के अंदर रखा गया। उसी स्थान पर चारा पानी की व्यवस्था की गई। लेकिन बीमारी के चलते वह चलने फिरने की अवस्था में नहीं थी। जिसके बाद देवस्थान में पूजापाठ के लिए आनेवाले श्रद्धालु उसे अपने हाथों से चारा खिलाते थे। लेकिन 19 अगस्त को गाय की मृत्यु हो गई। जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता और श्रद्धालुओं द्वारा विधि विधान से उसका अंतिम संस्कार किया गया। मृत गाय के अंतिम संस्कार के लिए ग्राम हिरापुर के कोमल बोपचे, रवि कटरे, संदीप गौतम, विशाल पटले, अक्षय कटरे, आसलपानी के गोवर्धन ठाकुर, जय ठाकुर एवं गोंदिया के सुनील रोकड़े, गोपाल शर्मा, विक्रांत (लल्ला) मिश्रा, गौरव शुक्ला, अनूज तिवारी, गौरव नेवरे, यश नेवरे, रुद्राक्ष गौतम ने सहयोग प्रदान किया।
.................................................
सारस न्यूज एक्सप्रेस
भरत घासले
9765416303
Social Plugin