लापता युवक की लाश मिली जंगल में*

       प्रतिनिधि गोंदिया 
गोरेगांव पुलिस थाना अंतर्गत मुरदोली - मुंडीपार हाईवे के बीच जंगल क्षेत्र में लापता युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई । घटना आज शनिवार 14 सितंबर को दोपहर के बाद सामने आई है ।मृतक का नाम कलपाथरी निवासी बसंतराव धोरे उम्र 35 बताई गई है । इस संदर्भ में जानकारी दी गई की बसंतराव शुक्रवार को बकरियों के लिए डगाली लेने के लिए खेत परिसर में गया था । लेकिन वह देर शाम तक घर नहीं लौटा । जिसकी शिकायत गोरेगांव पुलिस थाने में की गई । आज शनिवार को जांच के दौरान मुंडीपार जंगल क्षेत्र में मृत अवस्था में उसका शव पाया गया।  अनुमान लगाया जा रहा है कि हिंसक जंगली प्राणी ने उसे पर हमला किया और इस घटना में उसकी मृत्यु हो गई हो। इस तरह का अनुमान लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही  मौत के कारण का पता चल सकेगा।