बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी, 25 उम्मीदवारों के नाम का ऐलानसाकोली से नाना पटोले के खिलाफ अविनाश ब्राह्मणकर को बीजेपी ने उतारा चुनावी मैदान में

        सारस न्यूज़ एक्सप्रेस 
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 25 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। साकोली से नाना पटोले के खिलाफ बीजेपी में अविनाश ब्राह्मणकर को चुनावी मैदान में उतार दिया है। इस तरह बीजेपी ने अब तक कुल 146 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. उसने पहली लिस्ट में 99 और दूसरी लिस्ट में 22 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था । महायुति गठबंधन ने अब तक 288 सीटों में से 260 पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. 28 सीटों पर अभी प्रत्याशी उतारे जाने बाकी हैं. बता दें कि महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल हैं.               भरत घासले